TMC सांसद नुसरत जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नुसरत जहां वोट मांगने आने वाले नेताओं को बांस से पीटने की बात कह रही हैं। नुसरत जहां के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
नुसरत जहां ने क्या-क्या कहा?
बताया जा रहा है कि TMC बशीरहाट दक्षिण विधानसभा में तृणमूल नव ज्वार कार्यक्रम आयोजित करने वाली है। इस कार्यक्रम से पहले हुई बैठक में नुसरत जहां शामिल हुई थीं। उन्होने कहा कि बीजेपी ने 200 पार का नारा दिया था लेकिन वे हार गए। बंगाल के लिए केंद्र कुछ नहीं देता है। 100 दिनों के लिए पैसे रोक कर रखे, बंगाल की जनता आपको वोट क्यों देगी?
भाजपा-कांग्रेस पर बोला हमला
इसके बाद नुसरत जहां ने यह भी कहा- “अगर आपके पास वोट मांगने आएं तो एक बड़े से बांस से कांग्रेस और बीजेपी को पीटना शुरू कीजिए और उस बांस का इस्तेमाल पंचायत में कीजिए।” उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस आए या भाजपा, हम डबल इंजन की सरकार में विश्वास नहीं रखते।” इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अमित मालवीय ने लिखा- “बशीरहाट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने उन्माद भड़काने की एक बेताब कोशिश में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहा कि जब वे पंचायत चुनाव में वोट मांगने आएं तो भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बांस के डंडों और डंडों से पीटें! पश्चिम बंगाल में हिंसा और डराने-धमकाने की यह राजनीति ममता बनर्जी की स्थायी विरासत है।” उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में चुनाव, विशेष रूप से स्थानीय निकाय चुनाव एक दिखावा है। बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “मैं नुसरत जहां से गुजारिश करूंगी कि अपनी बॉस (ममता बनर्जी) से पंचायत चुनाव की घोषणा करने को कहें और हमें ये धमकी देना बंद करें।”
एक यूजर ने लिखा, “भाजपा नेता का वह बेटा कहां है जिसने सरकारी कर्मचारी को बल्ले से मारने की कोशिश की? वह सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की रक्षा कर सकता है? है कि नहीं? उसे अब बंगाल में सामने आना चाहिए या सिर्फ गरीबों पर ही चलता है बैट?” @ShivamBandhu1 यूजर ने लिखा,” इन्हें पता है ना कि वो लोग मारेंगे और बीजेपी वाले सिर्फ निंदा करेंगे और अपने कार्यकर्ता को पिटने के लिए छोड़ आयेंगे। सबने देखा है कि बंगाल इलेक्शन के बाद बेचारे कार्यकर्ताओं के साथ क्या हुआ और आपने उस पर क्या किया?”
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.